Bilaspur मे Smart City,निगम के चल रहे प्रोजेक्ट का नगरीय प्रशासन सचिव ने किया निरीक्षण

Shri Mi
4 Min Read
Bilaspur- एक दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव डाॅ.अयाज तंबोली ने शहर भ्रमण कर नगर निगम और Smart City परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के तहत जारी अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का विशेस सचिव डाॅ. तंबोली ने जायजा लिया। उन्होंने समय सीमा को ध्यान में रखकर तेज गति से काम को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसके अलावा नदी में शहर के गंदा पानी को मिलने से रोकने के लिए बनाए जा रहे दस नालों के लिए एक अलग टीम बनाकर कार्य योजना के साथ काम शुरू करने के निर्देश दिए है ताकि नदी में गंदा पानी को रोका जा सकें।

इसके बाद विशेष सचिव डाॅ. अयाज तंबोली ने कछार के कचरा प्लांट,श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर और चिल्हाटी एसटीपी का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डाॅ. तंबोली ने कचरा प्लांट में मौजूद कचरे का विक्रय करने को कहा। चिल्हाटी एसटीपी का जायजा लेने के बाद विशेष सचिव डाॅ. तंबोली ने एसटीपी का पानी नहर में छोड़ने के लिए योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है ताकि इसका लाभ कृषि कार्य के लिए मिल सकें।

इसके अलावा अधोसंरचना मद से जारी कार्यों को हर हाल में बारिश से पूर्व पूरा करने के निर्देश अधाकारियों को दिए गए है। पानी टंकियों की टेस्टिंग सतत रूप से करते रहने के भी निर्देश विशेष सचिव ने दिए। अपर आयुक्त राकेश जायसवाल को निर्देश देते हुए विशेष सचिव ने निराश्रित पेंशन के लंबित भुगतान के लिए अविलंब समाज कल्याण विभाग से पत्राचार करने को कहा है ताकि निराश्रितों को योजना का लाभ त्वरित रूप से मिल सकें।

शहर भ्रमण पर निकलें विशेष सचिव डाॅ. अयाज तंबोली ने माँ महामाया चौक में नाला निर्माण की वजह से लगे जाम पर नाराजगी जताते हुए यहां काम दिन के बजाय रात में करने के निर्देश दिए है साथ ही शहर के अन्य स्थान जहां निर्माण कार्य जारी है और ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है

उन सभी स्थानों में दिन में काम ना करके रात में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा शहर में बरसाती पानी के निकासी के लिए जारी नाला निर्माण का कार्य हर हाल में 30 जून तक पूरा कर लेने के निर्देश स्मार्ट सिटी और निगम के अधिकारियों को दिए है ताकि बारिश में इसका लाभ शहरवासियों को मिल सकें।

शहर भ्रमण के दौरान कोनी और मोपका में सड़क किनारे कचरे के ढेर को देखकर विशेष सचिव ने उसे साफ कर उक्त स्थान की फोटो भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसके अलावा शहर में कहीं पर भी सड़क किनारे कचरा ना हो और सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close