Tatkal Train Ticket Booking:आसानी से कर पाएंगे ट्रेन की तत्काल टिकट बुक, बस ये टिप्स

Shri Mi
4 Min Read

Tatkal Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे से रोजाना हजारों से लेकर लाखों लोग यात्रा करते हैं। कई बार तो इतने ज्यादा यात्री सफर करते हैं कि कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कंफर्म टिकट लेने के लिए लोगों तत्काल बुकिंग का सहारा लेना पड़ता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पर तत्काल टिकट बुकिंग करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग में पूरा प्रोसेस करते-करते सारी टिकट बुक हो जाती हैं।देखा जाए तो तत्काल टिकट की भी डिमांड काफी ज्यादा रहती है।

वहीं IRCTC भी तत्काल टिकट की बुकिंग विंडो यात्रा करने से एक दिन पहले ओपन करता है। तत्काल टिकट बुकिंग में बहुत ज्यादा लोग आते हैं। ऐसे में कुछ टिप्स का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग हो सके।Tatkal Train Ticket Booking

आईआरसीटीसी तत्काल टिकट समय

IRCTC की तरफ से एसी क्लास टिकट (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10:00 बजे खोली जाती है। वहीं नॉन-एसी क्लास (SL/FC/2S) के लिए बुकिंग विंडो सुबह 11 बजे खुलती है।

आईआरसीटीसी तत्काल टिकट शुल्क

आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से  तत्काल बुकिंग के लिए ज्यादा शुल्क लिया जाता है। दरअसल इसमें यात्रियों को तुरंत सीटें देनी होती हैं। इसीलिए तत्काल टिकट बुकिंग की कीमत नियमित टिकट की तुलना में ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए, अगर रक नियमित टिकट की कीमत 900 रुपये है तो उस यात्रा के लिए तत्काल टिकट की कीमत 1300 रुपये हो सकती है।

IRCTC वेबसाइट से ऐसे ऑनलाइन बुक करें तत्काल टिकट

इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट- irctc.co.in पर विजिट करें।

इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें। वैसे अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो साइन अप बटन पर क्लिक करें और अकाउंट बनाने के लिए निर्देशों का पालन करें।Tatkal Train Ticket Booking

अब बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

तत्काल टिकट बुकिंग ऑप्शन को चुनें और डिपार्च और अराइवल स्टेशनों, यात्रा की तारीख, ट्रेन और श्रेणी सहित सभी जरूरी डिटेल भरें।

यात्री की डिटेल भी दर्ज करें।

अब अपने हिसाब से बर्थ चुने। वैसे ध्यान रखें कि नीचे की बर्थ आमतौर पर बुजुर्ग के लिए होती है।

अब शुल्क आदि को चेक करें और पेमेंट ऑप्शन पर जाएं।

अब अपने हिसाब से पेमेंट ऑप्शन चुने जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, या अन्य मौजूद ऑप्शन।

एक बार सारी डिटेल चेक कर लें और पेमेंट करें।

पेमेंट करने के बाद ई-टिकट डाउनलोड कर लें।

IRCTC ऐप से ऐसे बुक करें तत्काल टिकट

इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

ऐप के जरिए अपने IRCTC अकॉउंट में लॉग इन करें।

अब तत्काल टिकट का ऑप्शन चुने।

अपनी ट्रेन और यात्रा की तारीख चुने।

अब अपनी मांगी गई जानकारी भरें।

अब केटेगरी और बर्थ को चुने।

अब किराया आदि देखें और बुकिंग के लिए आगे बढ़ें।

अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके टिकट शुल्क का पेमेंट करें।

अगर पेमेंट हो जाए तो टिकट को डाउनलोड कर लें।

कंफर्म तत्काल टिकट पाने के टिप्स

जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी टिकट बुक करें। इस तरह कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

अगर आपके एक से ज्यादा डिवाइस जैसे- कंप्यूटर, लैपटॉप, या स्मार्टफोन है तो टिकट बुकिंग के सभी का इस्तेमाल करें। इससे तरह कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close