Gold Price Today: सोना और चांदी के दाम में इजाफा, ये रहा रेट

Shri Mi
5 Min Read

Gold Price Today: अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज एकबार फिर सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखी जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज सोना 543 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से तो चांदी 2519 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (13 July 2023) गुरुवार को सोना (Gold Price Today) 543 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 59329 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 80 रुपये सस्ता होकर 58786 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखी जा रही है।

आज चांदी 2519 रुपये प्रति किलो की दर से उछलकर 73296 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 51 रुपये सस्ती होकर 70777 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 152 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59,340 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 382 रुपये प्रति किलो की दर से चढ़कर 73,928 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

इस तरह गुरुवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 59329 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 59091 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 54345 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 44497 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 34708 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी तेजी कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 3.33 डॉलर की तेजी के साथ 1,961.14 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60150, Silver Price : Rs. 75600

मुंबई (Mumbai Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 75600

कोलकाता (Kolkata Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 75600

चेन्नई (Chennai Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55370, 24ct Gold : Rs. 60400, Silver Price : Rs. 79500

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 79500

बंगलुरु (Bangalore Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 74500

मंगलुरु (Mangalore Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 74500

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55050, 24ct Gold : Rs. 60050, Silver Price : Rs. 75600

सूरत (Surat Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55050, 24ct Gold : Rs. 60050, Silver Price : Rs. 75600

पुणे (Pune Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 75600

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55000, 24ct Gold : Rs. 60000, Silver Price : Rs. 79500

चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55150, 24ct Gold : Rs. 60150, Silver Price : Rs. 75600

भोपाल (Bhopal Gold Price) :
22ct Gold : Rs. 55050, 24ct Gold : Rs. 60050, Silver Price : Rs. 75600

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close