Gold Rate Today : दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड, क्या 62 हजार पहुंचेंगे दाम

Shri Mi
3 Min Read

गोल्ड के दाम दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक​ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम में 1000 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क में गोल्ड स्पॉट के दाम में 11 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के दाम में और इजाफा देखने को मिल सकता है. इस हफ्ते में गोल्ड के दाम 62 हजार के लेवल पर पहुंच सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा सोना

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक दिन पहले सोना सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी 1,810 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद चांदी के दाम 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार डॉमेस्टिक मार्केट में गोल्ड 61,000 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है.

न्यूयॉर्क में गोल्ड के दाम में इजाफा

वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में गोल्ड स्पॉक के दाम 10.38 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,030.80 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड फ्यूचर 8.30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,046.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट 24.90 डॉलर प्रति ओंस पर है. जबकि सिल्वर फ्यूचर 25.03 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

एमसीएक्स पर बनाया गोल्ड ने रिकॉर्ड

वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम ने नया रिकॉर्ड बनाया है. आंकड़ों के अनुसार आज सोना एमसीएक्स पर 61,181 रुपये के साथ लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. शाम 6 बजकर 37 मिनट पर सोना 61,181 रुपये की तेजी के साथ 61,108 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सोना 61,024 रुपये पर ओपन हुआ था. वैसे एक दिन पहले सोना 60,954 रुपये पर बंद हुआ था

चांदी 32 महीने के हाई पर

एमसीएक्स पर चांदी के दाम 32 महीने के हाई पर पहुंच गए हैं. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 75,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. वैसे मौजूदा समय में चांदी के दाम में 128 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद चांदी के दाम 74,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुुंच गए हैं. वैसे आज चांदी 74,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी के दाम 74,618 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close