PCC चीफ को हुआ कोरोना, प्रदेश में 61 नए संक्रमित मिले

Shri Mi
3 Min Read

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष(PCC चीफ) गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शेयर की है। डोटासरा एक दिन पूर्व तक सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने निवास पर डेलीगेशंस के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हुई हैं। ऐसे में सम्पर्क में आए लोगों के जरिए ही उन तक कोविड पहुंचा है। डोटासरा लगातार एक्टिव रहकर कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ ही आगामी कार्यक्रम और दौरे अलग-अलग जिलों में तय किए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ दिन डोटासरा को आइसोलेशन में रहना होगा। इसलिए डोटासरा ने सभी से सावधान रहने की अपील भी कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीसीसी चीफ डोटासरा का ट्वीट- आप सभी सावधान रहें
डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा है-  ‘’ कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मुझे पूर्ण रूप से आइसोलेशन में रहना होगा। आप सभी भी सावधान रहें। ‘’

सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी हो चुके कोविड पॉजिटिव
मंगलवार को ही सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने कोविड पॉजिटव होने की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की थी। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि- ” पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। ”पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कहा – ‘’ कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें। ‘’ 

राजस्थान में बुधवार को 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले
राजस्थान में बुधवार को 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें राजसमंद जिले से 14, सीकर से 4, सिरोही से 1, टोंक से 2, उदयपुर से 5 पॉजटिव केस शामिल हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close