Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में आई तेजी, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Shri Mi
2 Min Read

Gold Silver Rate Today: क्या आप हाल ही गोल्ड या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। ऐसे हम इसलिए कह रहे है क्योंकि सोना के दामों में भारी कमी देखी गई है। आपको बता दे की इस समय मार्केट में सोना ऑलटाइम हाई से ₹2300 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। दरअसल, सोना सस्ता होकर अब ₹59000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें की आज मंगलवार को नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज (मंगलवार ) नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा मार्केट में सोने ₹576 प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत 1321 प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई।

मालूम हो की IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी 2 दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी (Gold & Silver Price Today) का नया रेट जारी होगा।

गौरतलब है कि 24 कैरेट वाला सोना (Gold) महंगा होकर ₹59338 रुपये, 23 कैरेट ₹59100, 22 कैरेट वाला ₹54354, 18 कैरेट वाला ₹44504 और 14 कैरेट वाला ₹34713 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वही, गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से ₹2308 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना (Gold Prices Today) ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना (Gold) ₹61646 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था।Gold Silver Rate Today

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close