Gold:4 करोड़ 30 लाख रुपये का सोना जब्त, 4 लोग गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

Gold: सूरत में सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. सूरत पुलिस की एसओजी टीम ने 4 करोड़ 30 लाख रुपये का सोना जब्त किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने कहा “SOG की टीम पिछले 15 दिनों से इनपर नजर बनाए हुए थी. परसों रात में चेकिंग के दौरान हमें इस गैंग को पकड़ने में सफलता मिली.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने कहा ”फेनिल, नीरव, उमेश और सावन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 किलो 119 ग्राम सोना बरामद हुआ है.”इससे पहले फरवरी में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय यात्री द्वारा छोड़े गए ट्रॉली से 68 लाख रुपये के 10 सोने के बिस्कुट जब्त किए गए थे.

शारजाह से एक विमान के हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद एक यात्री ने एक सीमा शुल्क अधिकारी को एक ट्रॉली पर फ्लिप कवर छूट जाने की सूचना दी. तलाशी लेने पर ढक्कन में लिपटे सोने के 10 बिस्किट बरामद हुए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close