Jio Plan- यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने 91 रुपये का शानदार plan किया लॉन्च

Shri Mi
2 Min Read

Jio Plan । हाल ही में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है। कीमतों में की गई वृद्धि का असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ये कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दूसरे शानदार रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स लेकर आ रही हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के एक शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। 91 रुपये वाले इस रिचार्ज में ग्राहकों को बहुत कुछ मिलने जा रहा है. इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, इस पर आइए करते हैं विस्तार से बात।

91 रुपये के प्लान में मिलेगा काफी कुछ

Jio New Recharge Plan: बता दें कि 91 रुपये के प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें 28 दिन की वैधता दी जा रही है। इसके साथ ही आपको किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

इस प्लान में कॉलिंग सुविधा के अलावा डाटा बेनिफिट भी दिया जा रहा है। हर रोज यूजर्स को 100MB डाटा दिया जाता है। सिर्फ यही नहीं, 200MB डाटा अतिरिक्त भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान 3GB डाटा का लाभ मिलता है। हाई स्पीड इंटरनेट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps रह जाती है।

Jio New Recharge Plan: यूजर्स को इस प्लान में 50 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close