Gooseberry Juice:ये 4 लोग कभी न करें आंवला जूस पीने की गलती

Shri Mi
3 Min Read

Gooseberry Juice।आंवला जूस पीने के फायदे के बारे में तो आप खूब जानते होंगे। ये इम्यूनिटी बूस्टर है, विटामिन सी से भरपूर है और स्किन व बालों की कई समस्याओं को दूर करने में भी मददगार है। लेकिन, कभी आपने इसके नुकसानों (amla juice side effects) के बारे में सोचा है। जी हां, हर बार आंवला जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है। कुछ स्थितियों में ये आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसान कर सकता है। तो, आइए जानते हैं किन लोगों को आंवला जूस पीने से बचना चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंवला जूस कब नहीं पीना चाहिए-When not to drink gooseberry juice

1. लिवर से जुड़ी समस्याओं में-Amla side effects on liver

आंवला जूस लिवर से जुड़ी कई स्थितियों में और नुकसानदेह हो सकता है। जैसे कि इसका विटामिन सी और बहुत ज्यादा एसिडिक गुण लिवर के घाव और दर्द को और खराब कर सकता है। इसलिए लिवर डैमेज और लिवर सिरोसिस की स्थिति में आंवला जूस पीने से पहले डॉक्टर से बात करें।

2. किडनी से जुड़ी समस्याओं में-Amla side effects on kidney

किडनी से जुड़ी समस्याओं में आंवला जूस पीना कई बार नुकसानदेह हो सकता है। दरअसल, ये जूस वैसे तो मूत्रवर्धक गुणों से भरपूर है लेकिन, इसमें कुछ बायोएक्टिव इंग्रीडिएंट्स भी हैं जो कि किडनी की बीमारी के दौरान कुछ सेल्स और टिशूज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, किडनी की गंभीर बीमारी से गुजरने पर इसके सेवन से बचें।

लो बीपी में आंवला जूस-Is amla good for low blood pressure

चूंकि आंवला हाई बीपी वालों के लिए फायदेमंद है इसलिए ये लो बीपी वालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।  इसमें ब्लड प्रेशर को कम करने और बनाए रखने की बहुत क्षमता होती है। लेकिन अगर आप हाइपोटेंशन यानी लो बीपी से पीड़ित हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आंवला जूस ज्यादा पीने से बचें।

4. प्रेगनेंसी में आंवला जूस के नुकसान-Side effects of amla during pregnancy

प्रेगनेंसी नें आंवला जूस पीना आपके लिए कई प्रकार से नुकसानदेह हो सकता है। पहले तो ये एसिडिटी और खट्टी डकारों को बढ़ा सकता है। दूसरा इससे आपको ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। तीसरा, ये मूत्रवर्धक गुणों से भरपूर है और इसलिए पेशाब की मात्रा बढ़ा सकता है जिससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, जो कि प्रेगनेंसी में ठीक नहीं। इसलिए इस स्थिति में आंवला जूस पीने से बचें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close