सरकार की लापरवाही..11 सौ करोड़ जब्त..अमर ने बताया..आवास योजना से प्रदेश के गरीब बाहर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—– भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने ट्विट कर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता के कारण गरीबों का 11 हजार करोड़ रूपए छीन लिया गया है। जबकि इस राशि से गरीबों के लिए आवास का निर्माण किया जाना था।
 
                  अमर अग्रवाल ने ट्विट कर बताया कि प्रदेश सरकार सोची समझी रणनीति के तहत गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के हित के खिलाफ काम कर रही है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से छत्तीसगढ़ राज्य को अलग कर दिया गया है। यह दुखद खबर है।
 
          अमर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 11,000 करोड़ रुपए प्रदेश के गरीबों के लिए आवास बना्ने के लिए एलान किया था। लेकिन राज्य सरकार ने राज्यांश देने से किनारा कर लिया। जिसके चलते आवास सुविधा से छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवार वंचित होना पडेगा। 
 
         निश्चित रूप से चिंता का विषय है। अमर अग्रवाल ने बताया कि करोना के नई वैरिएएंट को देखते हुए सरकार को सजग रहने की जरूरत है। बावजूद इसके सरकार ने स्कूली बच्चों और शिक्षक स्टाफ के शत प्रतिशत टीकाकरण के किए बिना खोलने का फरमान जारी किया है। ऐसा लगता है कि सरकार ने आपाधापी में फैसला लिया है। पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की बात कही जा रही है। राज्य सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। बेहतर होगा कि कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन ही किया जाए।
close