ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित माँग पर सरकार की मुहर

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।कुनकुरी ब्लॉक के केराडीह खुटगांव में 6 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुल का संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने भूमिपूजन किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकार हर क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्य कर रही है वहीं बहुत पुरानी मांग को लेकर ग्रामीण कई सालों से परेशान थे जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक यूडी मिंज ने तत्परता दिखाते हुए बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया ।

जिसका आज भूमिपूजन संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए जोरदार स्वागत किया और विधायक का धन्यवाद किया ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोजसगर यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि सबकुछ आपके सामने है 15 साल की भाजपा की सरकार ने हमारी शोषण किया है।

हम 15 साल तक मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकते रहे लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तब से हमारे मुख्यमंत्री और हमारे कर्मठ विधायक ने 5 साल में ही गांव से शहर की सूरत बदल दी है हमारी सरकार में हर क्षेत्र में कार्य हुए हैं अब मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिये अब बस की किराया भी फ्री कर दी है ।

कांग्रेस की सरकार जनता की हितैषी- यूडी मिंज

कसजोर नाला भूमिपूजन में पहुंचे विधायक यूडी मिंज ने कहा कि आज सब कार्य हो रहे हैं सब आपलोगों का आशीर्वाद से हो रहा है। हम लगातार क्षेत्र की विकास के लिये कार्य कर रहे हैं हमारी भुपेश बघेल की सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं वे खुद किसान पुत्र हैं जमीनी स्तर के नेता हैं वो सबका दर्द समझते हैं और उसके अनुरूप प्रदेश में कार्य कर रहे है आज शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने अच्छा कार्य किया है गरीबों के बच्चे जो अंग्रेजी स्कूल में पढ़ नहीं पाते थे आज उनके लिये अंग्रेजी स्वामी आत्मानंद खोला गया है । ऐसे कई सारी योजना हैं जिसको लेकर हमारे मुख्यमंत्री जी ने कार्य किया है । अभी कई सारे और कार्य होने हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close