CG NEWS : ए वी एम विजयापुरम में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन ,मूल्यों एवं संस्कृति पर आधारित रहा कार्यक्रम

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS :बिलासपुर ।आधारशिला विद्या मंदिर विजयापुरम में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया | इस कार्यक्रम में न सिर्फ अकादमिक उपलब्धियों को बताया गया बल्कि कला, संगीत एवं संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियों को भी दर्शाया गया | आज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ‘भारत के विभिन्न त्योहारों  के महत्व को रेखांकित किया गया |

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा. रश्मि शर्मा, अपोलो हॉस्पिटल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी,  मौजूद रहे | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी | साथ ही, बच्चों ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या जी. आर मधुलिका द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया | आगे की कड़ी में नन्हे नौनिहालों द्वारा अतिथियों के लिए विशेष स्वागत गीत का मंचन किया | कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप ही विभिन्न नृत्य, गीत एवं अभिनय के माध्यम से विभिन्न त्योहारों एवं संस्कृति के संबंध में प्रस्तुति दी गयी | बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘रामलीला’ से सभी अतिथि एवं अभिभावकों का खूब मनोरंजन हुआ | इसके बाद वक्त आया कार्यक्रम के अकादमिक पक्ष का – श्रीमती राधिका राम जी द्वारा अभिभावकों के समक्ष स्कूल रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया | इसमें पूरे वर्ष के दौरान की जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया |
अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. रश्मि शर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में लयात्मकता का होना बहुत आवश्यक है | इसमें सुबह उठने से लेकर सोने तक की दिनचर्या शामिल है | अगर सुबह की गतिविधि (स्वच्छता) ठीक नहीं होती तो इससे दोपहर की गतिविधियाँ प्रभावित होती हैं | ऐसे ही सही पोषण भी अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण हैं | इस उम्र में हम उन्हें सही आदतें दे सकते हैं | इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि मंजू दीदी ने कहा कि हम सिर्फ बोल कर बच्चों को नहीं सीखा सकते | हमें उनके लिए रोल मॉडल बनना होगा |
विद्यालय के अकादमिक निदेशक एस. के जनास्वामी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया | कार्यक्रम के समन्वयव एवं व्यवस्था में राधिका रामजी, नमिता शर्मा, गुलनार खान, शशि पाण्डेय एवं स्वेक्षा तिवारी ने योगदान किया ।

close