रिश्वत मांगने के आरोप में आयकर उपायुक्त डी.के. मीणा निलंबित

    cfa_index_1_jpgIncome-Department-Logoनईदिल्ली।आयकर विभाग ने करदाता को परेशान करने और रिश्वत मांगने के आरोप में गुजरात के सुरेन्द्रनगर में पदस्थ आयकर उपायुक्त डी.के. मीणा को निलंबित कर दिया है। विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सुरेन्द्रनगर में पदस्थ उपायुक्त जांच के मामले में एक करदाता को जानबूझकर परेशान कर रहा था। संबंधित अधिकारी पर उसके चाटर्ड अकाउंटेंड के जरिये मामले को करदाता के पक्ष में बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। इस संबंध में आयकर उपायुक्त के साथ हुयी बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग की गयी जिसमें रिश्वत का जिक्र है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सतर्कता निदेशालय ने इस मामले की जांच की जिसमें गंभीर अनियमितता पायी गयी तथा अधिकारी के विरुद्ध लगाये आरोप के पक्ष में पुख्ता सबूत मिले हैं। इस मामले की अभी जांच जारी है। विभाग ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है। इस लंबित मामले को ध्यान में रखते हुये अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

    Join WhatsApp Group Join Now



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close