Hair Care Tips- इसके कारण आपके बालों की चमक भी कहीं खो जाती हैं

Shri Mi
4 Min Read

Hair Care Tips, Hair Care Tips For Girls: कहते हैं कि बाल हर दिन नहीं धोना चाहिए।दरअसल, हर दिन बाल धोने से बाल रूखे हो सकते हैं। साथ ही, कई अतिरिक्त चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने बालों को बहुत लंबे समय तक नहीं धोएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हर किसी को अपने हेयर टाइप को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो से तीन बार हेयर वॉश जरूर करना चाहिए. जो लोग लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करते हैं, उन्हें न केवल स्कैल्प में खुजली की समस्या होती है, बल्कि उनके बालों को और भी दूसरे नुकसान हो सकते हैं. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जो लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करने के वजह से हो सकते हैं-

डैंड्रफ की समस्या
अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को वॉश नहीं करते हैं, तो इससे आपको डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, बालों को न धोने से स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगती है और ऐसे में एक लेयर बन जाती है. इससे आपको डैंड्रफ की शिकायत होती है.साथ ही साथ, स्कैल्प में खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

बहुत अधिक खुजली होना
जो लोग लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करते हैं, उन्हें स्कैल्प में बार-बार खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके सिर पर तेल, पसीना और गंदगी जमा होने लगती है, जिससे आपको स्कैल्प में खुजली की शिकायत हो सकती है.Hair Care Tips, Hair Care Tips For Girls

स्कैल्प में ऑयल बिल्डअप होना
आपने कभी नोटिस किया होगा कि जब लंबे समय तक बालों को वॉश नहीं किया जाता है तो इससे बाल ऑयली व चिपचिपे नजर आने लगते हैं. दरअसल, स्कैल्प पर ऑयल बिल्डअप होने लगता है. बता दें कि आपकी स्कैल्प उसे नमीयुक्त रखने के लिए सीबम का उत्पादन करती है.लेकिन जब आप लंबे समय तक अपने बाल नहीं धोते हैं, तो ये तेल जमा हो सकते हैं, जिससे आपके बाल और खोपड़ी ऑयली व गंदी नजर आने लगती है.

बैड स्मेल आना
अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को वॉश नहीं करती हैं, तो इससे आपके बालों में से अजीब सी स्मेल भी आने लगेगी. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हेयर वॉश ना करने से तेल और पसीना आपकी स्कैल्प पर जमा होने लगता है. जिसमें से बाद में अजीब सी स्मेल आती है. अगर आपको बहुत ज़्यादा पसीना आता है तो ऐसे में आपको कम समय में ही यह बैड स्मेल आने लगेगी.

हेयर फॉल होना
बालों की मजबूती और उसकी शाइन को बनाए रखने के लिए उनकी सही तरह से देखभाल करना बेहद जरूरी है. लेकिन जब आप बालों को लंबे समय तक वॉश नहीं करती हैं तो इससे आपके बालों व स्कैल्प हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है. जिससे कारण बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं और हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है.इतना ही नहीं, इसके कारण आपके बालों की चमक भी कहीं खो जाती है और वह बेजान नजर आते हैं.Hair Care Tips, Hair Care Tips For Girls

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close