HATYAः राजीनामा नहीं होने पर मारा 17 बार चाकू…गिरफ्तार आरोपी ने बताया..करियर हो रहा था खबरा..इसलिए उतारा मौत के घाट

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
तखतपुर–( टेकचंद कारड़ा)…होलिका दहन के पूर्व संध्या पर तखतपुर थाना क्षेत्र स्थित चुलहट रोड दुर्गा मंदिर के पास चार युवकों ने एक युवक मिलकर 17 बार गले पर चाकू से हमला किया। आरोपियों ने जमीन विवाद मामले में आशीष धुरी नाम के युवक को मौत के घाट उतार दिया। खबर मिलते ही पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी। आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने तत्काल एक्शन का आदेश दिया। चारो आरोपियों को पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। 
 होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन को लेकर बिलासपुर जिले में पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था लगाई गई थी । इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सेंध लगाते हुए चार युवकों ने एक परिवार के घर में मातम का माहौल बना दिया। तखतपुर क्षेत्र स्थितचुलघट रोड दुर्गा मंदिर के पास 32 वर्षीय युवक आशीष धुरी की चार युवकों ने मिलकर गले पर 17 बार चाकू से हमला किया। खबर मिलते ही घायल युवक को पहले स्थानीय फिर बिलासपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने आशीष धुरी को मृत घोषित कर दिया। खबर पुलिस तक पहुंची।
आईपीएस संतोष सिंह ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा और एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल ने एन्टीक्राईम की संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों को धरपकड़ का निर्देश दिया। संयुक्त टीम को गुरूवार की सुबह जानकारी मिली कि मुंगेली जिला स्थित बरेला गांव के पास रोड से कुछ दूरी पर खेत में बनी झोपड़ी में चारों आरोपी छिपे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी पूछताछ के दौरान आरोपी अजीत धूरी ने बताया कि अपने भाई अजय धूरी और अपने दो अन्य करीबी अंकित धूरी, चखू धुरी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर मृतक आशीष धुरी की धारदार चाकू से गले में चोट किया है। 
   आरोपी अजीत धुरी के अनुसार  उसका और मृतक आशीष धुरी के परिवार के बीच कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है । दोनों की जमीन अगल बगल है। दो साल पहले आशीष धुरी ने परिवारवालों पर मारपीट की घटना को बढ़ा चढ़ा कर रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने आशीष धुरी की शिकायत पर आआईपीसी की धारा 307 अपराध दर्ज किया था। मामले में अभी भी पेशी चल रही है। 
आरोपी ने बताया कि कोर्ट केस पेंडिंग होने से उसका फ्यूचर अंधकार में दिख रहा था। कैरियर को लेकर काफी चिंतित भी था। कई बार आशीष धुरी और उसके परिवार वालों को कोर्ट में राजीनामा कर केस रफा-दफा करने को बोला गया। लेकिन आशीष धुरी के परिवार वालों ने मानने से इंकार कर दिया। होलिका दहन के दिन आशीष धुरी होली के पास मिली। एक बार फिर कोर्ट केस में राजीनामा की बात किया। इसी दौरान  दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। पहले से अंकित मौके पर मौजूद था।  थोड़ी देर बाद अजीत अपने बड़े भाई अजय धुरी, पप्पू धुरी के साथ आशीष की हत्या की प्लानिंग कर मोटरसाइकिल सवार  हो  धारदार बटन वाला  चाकू लेकर पहुंचे। होलिका दहन हो चुकी थी।  लोग अपने घर भी चले गए थे । सुनसान जगह और आशीष धुरी को अकेला पाकर गले में चाकू से वार किया। इसके बाद सभी लोगक मोटर सायकल से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसर घटना की जानकारी देर रात्रि मृतक आशीष धुरी के पिता मोहन धुरी ने थाना तखतपुर पहुंचकर दिया। मोहन धुरी ने बताया कि देर रात्रि करीब 11 बजे उसका लड़का आशीष धुरी  दुर्गा मंदिर गिट्टी के पास लहूलुहान हालत में पड़ा है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के साथ ही पुलिस परिवार वालों के साथ घटनास्थल पहुंची। घायल आशीष को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया। डाक्टरों ने तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर के लिए रिफर किया। और ईलाज के दौरान आशीष ने दम तोड़ दिया।
घटना को लेकर प्रार्थी मोहन धुरी ने अजीत धुरी, पप्पू धुरी, अंकित धुरी और  अजय धुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित पिता ने बताया कि जमीन विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने आशीष को मौत के घाट उतारा है। खोजबीन के दौरान संयुक्त टीम न ेजघन्य अपराध में शामिल चारो आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल और बटन दार चाकू को भी बरामद किया है। आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 विस्तारित कर आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
close