Heatwave Alert: अगले 2 दिन पड़ सकते हैं जान पर भारी, एक बार जरूर पढ़ लें गर्मी को लेकर ताजा चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

Heatwave Alert:अगले दो दिन मौसम में तपिश कुछ ज्यादा ही महसूस हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने 22 अप्रैल तक कई राज्यों में जबरदस्त हीट वेव (लू) का प्रभाव रहने की चेतावनी जारी की है. IMD ने हालांकि हीट वेव का सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी बंगाल के गंगा तट, बिहार, झारखंड और ओडिशा में रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन उत्तर भारत में भी अगले 5 दिन अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने के आसार जताए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही चेतावनी दी है कि पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान से आने वाली धूल भरी आंधियों के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. इन आंधियों का असर दिल्ली तक दिखाई देगा. 

22 अप्रैल के बाद गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी भारत में 22 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिससे हीटवेव में थोड़ी राहत मिलेगी. मध्य भारत में तापमान में ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं हैं, लेकिन विदर्भ और छत्तीसगढ़ के इलाकों में 2-3 डिग्री की राहत मिल सकती है. 

अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में चलेंगी तूफानी हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान जहां पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले दो दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तूफानी हवाएं या आंधी चल सकती है. उत्तराखंड में 21 अप्रैल को ओले बरसने की संभावना जताई गई है. 

45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच रहा तापमान
पिछले दो दिन से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हो रहा है, जिसके चलते हीट वेव इफेक्ट देखने को मिल रहा है. इसका असर अगले दो दिन और जारी रहने की संभावना है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close