हाईकोर्ट,मसानगंज,सरकंडा,जरहाभाठा में सर्वाधिक संक्रमित..स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट.निगम क्षेत्र में मिले 81 मरीज

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- सोमवार को जिले में कुल 120 कोरोना मरीजो की पहचान की गयी है। अकेले निगम क्षेत्र में 81 कोविड संक्रमितों पाए गए हैं। बिलासपुर शहर के बाहर पाए गए मरीजों की कुल संख्या 39 दर्ज की गयी है। शहर में सर्वाधिक मरीज जरहाभाठा, मसानगंज, रेलवे,सरकंडा और हाईकोर्ट से दर्ज किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर निगम क्षेत्र के कमोबेश सभी कालोनियों और नए क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की पहचान की गयी है। हाईकोर्ट,मसानगंज, जरहाभाठा, गोंडपारा, रेलवे क्षेत्र समेत विनोवानगर,तेलीपारा.सिरगिट्टी और तालापारा क्षेत्र में मरीजों के मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है।

                स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले में कुल 120 मरीज मिले है। इसमें सर्वाधिक 81 मरीज बिलासपुर निगम क्षेत्र है। इसके अलावा सर्वाधिक मरीज बिल्हा क्षेत्र से कुल 10 पाए गए हैं। कोटा में 9, तखतपुर में 8 मरीजों की पहचान की गयी है।

                         रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि नया जिला जीपीएम का एक मरीज बिलासपुर में दर्ज किया गया है। जबकि बिलासपुर के बाद सर्वाधिक मरीज मस्तूरी क्षेत्र में कुल 11 मिले हैं।

close