अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ बाबा बसराजकुवर के शरण मे

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) छत्तीसगढ़ शासन को सद्बुद्धि प्राप्ति हेतु शालेय शिक्षक संघ एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से जिले के प्रसिद्ध बाबा बसराजकुवर धाम में अपनी मांगों को लेकर अर्जी लगाई है। अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर बाबा बस राजकुवर में बैगा के माध्यम से पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ शासन को सद्बुद्धि प्राप्ति हेतु अनुष्ठान किया। उनकी मांग है कि 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक प्रदेश के सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन में 5 फीसदी की कटौती किया गया, जिससे उनको आर्थिक चपत लगी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनकी मांग है कि केन्द्र सरकार के देय तिथि से उनको महंगाई भत्ता दिया जाए और केन्द्र सरकार से 12 प्रतिशत जो कम दिया जा रहा है उसे बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जाए। उन्होंने कहा कि एक और जहां छत्तीसगढ़ शासन का जवाब आ रहा है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं ऐसी हालत में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा सकता, क्योंकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो विधायकों के वेतन वृद्धि का प्रस्ताव विधानसभा में ध्वनिमत से कैसे पारित हो रहा है, जबकि फेडरेशन अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। फिर भी उनकी मांगों पर सदन में कोई चर्चा भी नहीं हो रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौबे एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशाल दत्त चौबे राजेश्वर कुशवाहा, रूप कुमार सिंह, रामाधार सिंह, आशीष गुप्ता, रमन गुप्ता, प्रमेश ठाकुर, नंदलाल प्रजापति, तारक बछाड, जय सिंह, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close