IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर खान का शादी के 2 साल बाद हुआ तलाक, पिछले साल आपसी सहमति से डाली थी अर्जी

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।साल 2015 में आईएएस टॉप करने वाली टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति अतहर खान को जयपुर फैमिली कोर्ट ने तलाक दे दिया है. दोनों ने पिछले साल नवंबर में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. हालांकि शादी के दो साल बाद ही उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है. टीना डाबी ने साल 2015 में UPSC की परीक्षा में टॉप किया था और उसी साल इसी परीक्षा में अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे.दोनों के अलग-अलग धर्मों से आने के कारण भी इनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी. बताया जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान ही राजस्थान कैडर के इन दोनों IAS अधिकारियों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. इन दोनों की शादी के दौरान कई दिग्गज राजनेताओं ने इन्हें मुबारकबाद दी थी और इनके शादी समारोह में शामिल भी हुए थे. हालांकि कई लोग और संगठन ऐसे भी थे, जिन्होंने टीना डाबी के इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हिंदू महासभा ने भी टीना डाबी के अतहर से शादी करने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी. हिंदू महासभा ने इस बाबत टीना के माता-पिता को पत्र भी लिखा था, जिसमें टीना को शादी रद्द करने या अतहर को धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहा गया था. हिंदू महासभा ने पत्र के जरिए कहा था कि इस शादी से ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा मिलेगा.

तमाम विरोधों के बाद भी टीना और अतहर अपने फैसले पर बरकरार रहे थे. टीना ने उस समय एक फेसबुक पोस्ट किया था, जो कि काफी सुर्खियों में रहा था. टीना ने लिखा था, “किसी भी खुले विचारों वाली महिला की तरह मैं भी अपने लिए फैसले लेनें के लिए स्वतंत्र हूं. मैं अपनी पसंद को लेकर बहुत खुश हूं और आमिर भी हैं. हमारे माता-पिता भी खुश हैं. लेकिन यहां हमेशा ऐसे तत्व भी होंगे, जो संख्या में कम होंगे और किसी अन्य धर्म के शख्स के साथ संबंध बनाने को लेकर हमेशा नकारात्मक बातें करेंगे.”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close