IAS Transfer 2024: प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, आदेश जारी

Shri Mi

IAS Transfer 2024: बुधवार को मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। दो आईएएस अधिकारियों को शासन द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस संबंध में 17 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैच 1998 कि आईएएस अधिकारी वीरा राणा को मध्यप्रदेश शासन का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। आदेश के अनुसार इन्हें वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी संजय बंदोपाध्याय (बैच 1998 ) को नवीन पदस्थापना मिली है। इन्हें कर्मचारी चयन मण्डल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी के साथ बैक 1990 के अधिकारी मलय श्रीवास्तव अध्यक्ष, कर्मचारी चयन मण्डल के पदभार से मुक्त हो चुके हैं। मलय श्रीवास्तव को विकास आयुक्त और अपर मुख्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close