IAS Transfer: शिखा राजपूत तिवारी होंगी बिलासपुर संभाग की नई कमिश्नर,दुदावत कोंडागांव कलेक्टर

Shri Mi
2 Min Read

IAS Transfer: बिलासपुर/रायपुर। IAS अफसरों की नवीन पदस्थापना सूची बुधवार देर रात जारी कर दी गई। जारी लिस्ट अनुसार  2008 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी बिलासपुर संभाग की नई कमिश्नर होंगी।बीते सात जून को जीएडी द्वारा जारी पदस्थापना सूची में शिखा राजपूत तिवारी अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आयुक्त सरगुजा संभाग पदस्थ की गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि आईएएस अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को 19वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया। बता दें कि उनका नामांकन “ई-माप विज्ञान” (पीआरजे21081) मान्यता पुरस्कार के लिए चुना गया।उन्हें  एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज में आयोजित सत्र के दौरान सम्मानित किया गया।

पूरी सूची देखने यहां क्लिक करे।

गौरतलब है कि CSI एक गैर-लाभकारी संस्था है और CSI SIG eGov पुरस्कार समारोह का आयोजन यह संस्था अपने स्तर पर करती हैं। शिखा राजपूत तिवारी बेमेतरा, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर रह चुकी है।

वही 2009 बैच के अफसर केडी कुंजाम जो बिलासपुर कमिश्नर थे, उनकी पदस्थापना विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

जारी आदेश अनुसार 2017 बैच के IAS कुणाल दुदावत जो आयुक्त बिलासपुर नगर निगम थे,उनकी पोस्टिंग कलेक्टर कोंडागांव हुई है।

IAS Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,रायपुर समेत इन जिलों के कलेक्टर बदले

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close