ICC T20 Ranking- आईसीसी टी20 रैंकिंग, Shubhman Gill ने हासिल किया करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान

Shri Mi
2 Min Read

ICC T20 Ranking,Shubhman Gill/  भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) की टी20 रैंकिंग में भारी उछाल आया है। उन्होंने 43 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग(ICC T20 Ranking)  दर्ज की है। 

आईसीसी(ICC T20 Ranking) ने यह रैंकिंग वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद जारी की जिसे वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीता था।

23 वर्षीय गिल पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टी20 मैचों में 77 और 9 के स्कोर के बाद 43 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं।

इस फॉर्मेट में उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30वां स्थान थी, जो उन्होंने फरवरी में हासिल की थी, जब उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाकर टी20 में भारत का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया था।

गिल के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल, जिनके साथ उन्होंने चौथे मैच में 165 रन जोड़े थे, वो 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस बीच, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज बैंडन किंग की 55 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी ने उन्हें पांच पायदान ऊपर उठाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि काइल मेयर्स (दो पायदान ऊपर 45वें) और शिमरॉन हेटमायर (16 पायदान ऊपर 85वें) भी आगे बढ़ गए हैं।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव चौथे मैच में दो विकेट लेने के बाद 23 स्थान आगे बढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close