आईजी और पुलिस कप्तान ने दिखाई हरी झण्डी..निकली हेलमेट सवारों की रैली..सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
 
 
बिलासपुर—आईजी रतनलाल डांगी और पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का आयोजन अरपा रिवर व्यू में किया गया। इस दौरान आईजी और पुलिस कप्तान ने पुलिस अधिकारियों और जवानों का सम्मान भी किया।
 
        अरपा नदी तट स्थित रिवर व्यू में गरिमामयी कार्यक्रम के साथ आईजी और पुलिस कप्तान ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहम 18 जनवरी 2021 से शुरू  होकर 17 फरवरी 2021 तक चलेगा। इस दौरान लोगों के बीच बाइक सवारी करते समय हेलमेट की उपयोगिता से लेकर कार चालन के वक्त सीट बेल्ट की जरूरतों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए किस तरह परेशानियों से बचा जा सकता है। 
 
              रिवर व्यू पर आयोजित कार्यक्रम को रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस कप्तान ने संबोधित किया। दोनों आलाधिकारियों ने बताया कि कि जीवन है तो कल है । हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। देश में सड़क हादसे में मौत की मुख्य वजह गलत ड्रायविंग करना है। इसमें यातायात नियमों की अनदेखी भी शामिल है।
 
            कार्यक्रम को उद्बोधन करने के बाद आईजी और पुलिस कप्तान ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह  कार्यक्रम अंतर्गत हेलमेट बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  रैली में सैकड़ों बाइक सवार युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने हेलमेट पहनकर जनता को संदेश दिया कि ड्रायविंग के दौरान सभी  लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट जरूर पहनें।
 
                   आईजी और एसपी ने बताया कि बाइक रैली अरपा रिवर व्यू से प्रारंभ होकर,सरकंडा परिक्षेत्र, आरके नगर, गुरुनानक, चौक,रेलवे क्षेत्र, तारबाहर से लिंक रोड होते हुए सत्यम चौक पुलिस परेड मैदान में समाप्त होगी।
 
            कार्यक्रम के बाद दोनों अधिकारियों ने रथ को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पुलिस और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयास से सड़क सुरक्षा रथ लोगों को जागरूक करेंगा। इस दौरान आम जन जीवन के बीच यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।
 
                    एक महीना के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण, सवारी बस चालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण  के साथ यातायात नियमों का प्रशिक्षण किया जाएगा। साथ ही महिला आटो चालक महिला,ई रिक्शा चालकों का यातायात प्रशिक्षण, साइकिलिंग ग्रुप को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ साथ ब्लैक स्पॉट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा जाएगा। टोल प्लाजा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम,स्कूली बसों का मैग्निकल और वाहन पत्रों की जांच शिविर, बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, शॉपिंग मॉल के सामने यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन पत्रों का जांच शिविर भी बिलासपुर, मस्तूरी, कोटा में लगाया जाएगा।
TAGGED:
close