IMD Alert : 84 घंटे 12 राज्यों में भारी बारिश, 24 मार्च से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, यहां बढ़ेगा तापमान

Shri Mi
9 Min Read

IMD Alert, Today Weather Update : राजधानी दिल्ली में आज बारिश के साथ चमक की चेतावनी जारी की गई है। आज शाम तक धीरे-धीरे बादल छटनी शुरू हो जाएंगे। हालांकि आज रात तक बारिश की संभावना जताई गई है। वही मौसम साफ रहेगा। कल शाम से फिर से आसमान में बादल दिखाई देने लगेंगे। रात तक घने बादल होने के साथ ही 24 मार्च से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। दिन और रात में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा बिहार झारखंड के क्षेत्रों में आज बूंदा बादी देखने को मिलेगी। जबकि उत्तर प्रदेश,। हरियाणा और पंजाब में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ के कारण करो जहां पर्वतों पर बर्फबारी तेज होगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सहित गुजरात के क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

27 मार्च के बाद दिल्ली में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। आसमान में बादल हटने के साथ ही फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी। अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकते हैं। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान जताया गया। चार-पांच दिनों तक सुबह के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी। ह्यूमिडिटी में भी वृद्धि होगी।

  • अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है।
  • नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ व्यापक वर्षा हो सकती है।
  • उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
  • तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में छिटपुट बौछारें और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
  • गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम प्रणाली 

  • मौसम प्रणाली की बात करें तो एक ट्रफ निचले स्तर पर दक्षिण श्रीलंका से पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के आंतरिक तमिलनाड, रायलसीमा, तेलंगाना और विदर्भ की तरफ आगे बढ़ रहा है।
  • वही एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर निर्मित है।
  • एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है।।
  • जबकि एक रेखा दक्षिण हरियाणा से होते हुए उत्तर प्रदेश दक्षिण बिहार पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैल रही है।

अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश की चेतावनी 

  • अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। पंजाब, राजस्थान, गुजरात सहित छत्तीसगढ़, तेलंगना में चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में भी आज एक ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है।
  • उड़ीसा के कुछ क्षेत्र सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी देखी जाएगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है।
  • इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश सहित बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
  • आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • इसके अलावा 24 मार्च से 27 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवा चलने के साथ छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।

पर्वतों पर बर्फबारी

जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख, गिलगित, बालिस्तान, मुजफ्फराबाद में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल कई क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।मंगलवार को दिन की शुरुआत में बारिश से की गई है। वहीं पहाड़ से मैदान तक सुबह सोमवार से लेकर बुधवार तक बारिश का सिलसिला जारी है। तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीं केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है। पूर्णागिरि मार्ग पर बारिश के कारण रहा है। वहीं आवाजाही को रोक दिया गया है। इसके साथ ही 27 मार्च तक क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।

बर्फ की फुहारें पड़ रही है

मौसम विभाग के मुताबिक जौनसार बावर क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है। वहीं सोमवार की देर रात रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला मंगलवार को दोपहर तक जारी रहा है। बारिश के कारण तापमान में गिर गया है। जिसके कारण चकराता क्षेत्र की ऊंचाई वाले इलाके बुधेर खंडबा, मोइला टॉप कोटी कनसर आदि पहाड़ियों पर बर्फ की फुहारें पड़ रही है।

बारिश का सिलसिला शुरू 

फरवरी और मार्च की शुरुआत के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 23 मार्च से एक बार फिर गरिमा के साथ बारिश शुरू होगी। वही उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में मंगलवार को बारिश का दौर देखने को मिला था। अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना जताई गई है इसके साथ ही 28 मार्च से पूरे भारत में मौसम साफ रहेगा।

पूर्व राज्य में भी बारिश की चेतावनी

पूर्व राज्य में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा अन्य राज्यों में मध्यम बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 मार्च को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तर भारत में भी बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जमकर ओलावृष्टि और बारिश देखने को मिली है जबकि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौसम सुहावना बना हुआ है। कुछ हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पश्चिम हिमालय क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली एनसीआर में सोमवार की शाम को तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं कुछ ऐसे में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। दिल्ली एनसीआर में बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है।

बिहार में आज से आंधी और बारिश का दौर खत्म होने वाला है। मोतिहारी, बेतिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर में आज बारिश की संभावना जताई गई है। कई जिले में मंगलवार देर रात आंधी के साथ बारिश देखने को मिली थी ।15.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सारण में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई है।

उत्तर प्रदेश में तेज हवा का दौर

उत्तर प्रदेश में तेज हवा का दौर चल रहा है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा , अयोध्या और रायबरेली के जिला अधिकारियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया साथ ही भारी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ कल से सक्रिय

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ कल से सक्रिय होगा। जिसके कारण कई जिलों में तेज बारिश सहित ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है। 25 तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है जबकि 26 मार्च से मौसम सुहावना बनेगा। इसके साथ ही तापमान में वृद्धि देखी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close