IMD Alert- उमस भरी गर्मी के बाद बारिश के आसार,मिलेगी राहत,जाने कैसा रहेगा मौसम

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert, Aaj ka Mausam। दिल्ली-NCR में बीते दो दिनों से उमस भरी गर्मी बनी हुई है. 15 अगस्त यानि बीते मंगलवार को हल्की बारिश के बाद उम्मीद थी की राहत मिलेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. आजादी के दिन लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन यहां पर ऐसा ही तापमान रहने वाला है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा था. यह 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां पर आंद्रता का स्तर 86 से 71 फीसदी तक रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना कम है. ऐसे में तापमान में गिरावट की उम्मीद न के बराबर है.

बुधवार को यहां पर अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 12 से 16 किलोमीटर रहने के आसार बने हुए हैं. हालांकि हवा में प्रदूषण के स्तर में गिरावट है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 108 अंक पर रहा. इस हालत में हवा मध्यम श्रेणी में मानी जाती है. अगले कुछ दिनों तक वातावरण साफ-सुथरा बना रहेगा.

पहाड़ों में हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.

मंगलवार को यमुना का जलस्तर 205.39 मीटर तक पहुंच गया. वहीं देर शाम तक जलस्तर वार्निंग लेवल को पार कर 205.12 मीटर तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक यह बढ़ोतरी जारी रहने वाली है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close