IMD Alert-तेज बारिश का अलर्ट,जाने राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert।मुंबई में मॉनसून की एंट्री जल्द ही होने वाली है। इस बीच उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्यों के लिए कहा कि यहां गुरुवार के बाद से हीटवेव खत्म होन जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यानी लोगों भीषण गर्म हवाओं से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट को राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी।

पूर्वोत्तर भारत व पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में अगले 5 दिन बारिश की आशंका जताई गई है। मेघालय और असम में 22 जून, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रधेश में 22-23 जनवरी को बारिश होगी। इस बाबत नागालैंड में 22 जून को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में 22 और 23 जून को बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल के गंगा बेल्ट में 22 और 25 जून को बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं ओडिशा में 22-26 जून के बीच बारिश होगी और झारखंड में 22 जून को तेज बारिश होगी।

  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में 23-25 जून के बीच बारिश होगी। यह बारिश हल्की से मध्यम होगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली  और उत्तर प्रदेश में 25-26 जून को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं मध्य प्रदेश में 23-26 जून, छत्तीसगढ़ में 22-26 जून, विदर्भ में 24-26 जून के बीच बारिश की संभावना है।

महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम

महाराष्ट्र और गुजरात में 23-25 जून के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं गोवा में 23-26 जून, को बारिश होगी। बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में बीते दिनों तेज बारिश देखने को मिली थी। इस कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली थी। गुरुवार के दिन दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहे इस कारण लोगों को थोड़ी धूप से राहत मिली। लेकिन गर्म हवाएं इस दौरान भी चल रही थी। हालांकि अब संभावना जताई गई है कि दिल्ली में दिल्ली में 25-26 जून के बीच तेज बारिश हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close