IMD Alert: अगले 2 दिन इन राज्यों में गरज, आधी के साथ जोरदार बारिश

Shri Mi
5 Min Read

IMD alert/मध्यप्रदेश में पांचवें दिन बुधवार को ओले-बारिश का दौर जारी है। छिंदवाड़ा में सुबह ओले गिरे। सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में भी बारिश-आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, 20 मार्च से अगले 3 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव हो रहे हैं। जिनका प्रदेश में 2-3 दिन के बाद असर देखने को मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD alert/उत्तर भारत (IMD Weather Update) के राज्यों में अब धीरे – धीरे तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है। कई राज्य (Muasam Ka Haal) ऐसे हैं, जहां इस समय काफी तेज धूप देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) की बात करें तो यहां सुबह से ही काफी तेज धूप देखने को मिल रही है।

अब दिन के समय में तेज धूप की वजह से लोग पसीने से बेहाल भी होने लगे हैं। हालांकि, देश के कुछ राज्यों में आज यानी 20 मार्च को हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मंगलवार को बैतूल जिले के मुलताई, छिंदवाड़ा और डिंडोरी में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा। कई जगह बेर के आकार के ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। सिवनी और मंडला में भी बारिश और ओले गिरे हैं। जबलपुर में शाम को बारिश हुई। जिले के कुंडम, बघराजी क्षेत्र में ओले गिरने से चना, मसूर, गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई शहरों में ओले की सफेद चादर भी बिछ गई।

मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही इन राज्यों में गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज यानी बुधवार को पूर्वी और मध्य भारत में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश को लेकर भविष्वाणी की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में, आईएमडी ने कहा है कि “विदर्भ, छत्तीसगढ़, निकटवर्ती पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी तेलंगाना, झारखंड में रात के समय में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ ही बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा इन राज्यों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

आईएमडी ने यह भी बताया है कि “रात के दौरान बिहार और आसपास के पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 20 से 23 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश/बर्फबारी होने की उम्मीद है।उत्तराखंड में 21 से 23 मार्च तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

IMD, भोपाल के अनुसार- उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है। इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी का दौर चल रहा है। पूर्वी मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश हो रही है। यह दौर बुधवार को भी जारी रहेगा। हालांकि, जिलों की संख्या कम रहेगी।

मार्च में चौथी बार भी बदलेगा मौसम
मार्च में अब तक तीन बार मौसम बदल चुका है। मार्च की शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। वहीं, तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर चल रहा है। 20 से 22 मार्च के बीच फिर दो सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। इनका असर भी प्रदेश में देखने को मिल सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close