IMD Alert- 22 राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश, सामान्य गति से बढ़ रहा मानसून, 3 मौसम प्रणालियां सक्रिय, जानें पूर्वानुमान

Shri Mi
5 Min Read

IMD Alert, Today Weather Update, Monsoon 2023: देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है। मौसम बदलने के साथ ही भारी बारिश देखने को मिल रही है। झारखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। बिहार, बंगाल सहित झारखंड, उत्तराखंड में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस पूरे जुलाई मौसम में नमी छाए रहेगी। इसके अलावा तेज बारिश आंधी कभी पूर्वानुमान जारी किया गया। वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं तेज हवा की नमी के साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है।IMD Alert, Today Weather Update, Monsoon 2023

गुजरात में भारी बारिश से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जूनागढ़ में हसनापुर डेम ओवर फ्लो हो गया है जबकि माधवपुर में 50 से ज्यादा गांव अलर्ट पर घोषित कर दिए गए हैं। गुजरात के कई इलाके में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। जुलाई के महीने में पूरे देश भर में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है।

राजधानी में आसमान में बादल छाए हुए हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज 1 जुलाई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। 4 जुलाई तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार से लेकर मंगलवार तक अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। आसमान में काले बादल देखने को मिल रहे हैं। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं तापमान में गिरावट का दौर भी जारी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में इस पुरे सप्ताह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 40 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।IMD Alert, Today Weather Update, Monsoon 2023

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में भी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट होने के साथ ही आद्रता में वृद्धि देखने को मिल रही है। नमी बरकरार रहने की वजह से मौसम ठंडा हुआ है। इसके साथ ही 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इन सभी क्षेत्रों में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। गरज चमक भी पूर्वानुमान जताया गया है।

गुजरात में अति भारी बारिश देखने को मिल रही है। बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया। जूनागढ़ में 36 घंटे इसमें 20 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को Deport किया गया है। वहीं दक्षिण गुजरात में 2 टीमें भेजी गई है। जूनागढ़ में सबसे बड़ा बांध ओवरफ्लो हो चुका है। हसनापुर दम ओवरफ्लो होने से 50 से ज्यादा गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। बारिश की संभावना बनी हुई है। अहमदाबाद में भी आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश

पूरे उत्तर प्रदेश गुजरात दर्शन राजस्थान कोकण गोवा में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु, केरल, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत ,हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना है।वहीं पश्चिम राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तेलंगाना के कुछ हिस्से सहित कक्ष में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।IMD Alert, Today Weather Update, Monsoon 2023

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close