IMD Alert : अगले 84 घंटे भारी बारिश, आंधी-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट, इन क्षेत्रों में जल्द होगी मानसून की एंट्री

Shri Mi
5 Min Read

IMD Alert, Today Weather Update, Aaj ka Mausam : मौसम विभाग द्वारा 23 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही इन क्षेत्रों में गरज चमक और आंधी कभी पूर्वानुमान जताया गया है। मानसूनी बारिश शुरू होने के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना बना हुआ है।

हालांकि 15 जुलाई तक सभी राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली में भी बारिश की गतिविधि शुरू होने वाली है।

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है, वहीं 29 जून को उत्तर पश्चिम भारत के राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिन तक माध्यम से अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्य में जमकर बारिश से मानसून अच्छे होने के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल कई क्षेत्रों में मानसून ने गति पकड़ ली है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों और गोवा में सिस्टम सक्रिय होने की वजह से भारी बारिश देखने को मिल रही है। राज्य में मानसून के पूर्व से ही बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों तक और पश्चिमी तटीय इलाकों में अगले 3 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। वही अगले दो दिनों तक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई इलाके में मानसून के प्रवेश का पूर्वानुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। हिमाचल हरियाणा में 30 जून तक जबकि पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में 2 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कई इलाके में इस हफ्ते और अगले हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान गुजरात के कई क्षेत्रों में अति तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मध्य प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही है।

मध्यप्रदेश के रास्ते आगे को गुजर रही है। ऐसे में क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गोवा, कोकन, मध्य महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि गुजरात और क्षेत्र में आज से 3 दिन तक अति तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कर्नाटक में अगले 10 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण कन्नड़ और पूरीपी के क्षेत्रीय इलाके में अगले 10 दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश के साथ 115 मिलीमीटर तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं तटीय कर्नाटक के कई हिस्से में बिजली गिरने सहित आंधी आने की भी चेतावनी जारी की गई है।

पूर्वी राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है। इन क्षेत्रों के लोगों को भूस्खलन से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं तापमान में तीन से चार फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे।

बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। असम में बाढ़ की गतिविधि फिलहाल जारी है। कई लोगों को दूसरे स्थानों पर पहुंचाया गया है। वही राहत और बचाव कार्य जारी है।IMD Alert, Today Weather Update, Aaj ka Mausam

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close