IMD Alert : अगले 24 घंटे में इन इलाको में ओलावृष्टि के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Shri Mi

IMD Alert ,Aaj ka Mausam: देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं सर्दी का प्रकोप जारी है, तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को परेशान कर दिया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और बर्फ़बारी हो सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD Alert ,Aaj ka Mausam:भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और बर्फ़बारी हो सकती है। IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बर्फ़बारी की संभावना है।

वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है लेकिन मध्य भारत के मध्य प्रदेश और विदर्भ में 26 फरवरी को ओलावृष्टि होने की संभावना हैं इसके अलावा मध्य प्रदेश , विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 27 को ओलावृष्टि हो सकती है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close