IMD Alert- बढ़ेगा तापमान,इन जिलो में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Shri Mi

IMD Alert-रायपुर। राजधानी में 24 घंटे बाद पूर्वान हल्की बारिश के बाद मौसम खुला। हल्के बादलों के पीछे से सूरज की कुछ रौशनी आई है। जो कल से और तेज होगी। मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर स्थित है तथा यहीं से एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति तटीय कर्नाटक तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD Alert/प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। कल शुक्रवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

IMD Alert/इससे अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो छत्तीसगढ़ में आज कोरिया, गौरेला पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, धमतरी सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है।

दिलचस्प बात ये है कि रायपुर में पिछले 30 साल बाद अप्रैल के महीने में टेंपरेचर 24.7 डिग्री तक गिरा है। यह सामान्य से 15 डिग्री कम है। सबसे अधिक तापमान बलरामपुर में 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री नारायणपुर में दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को गरियाबंद में 39.6 मिलीमीटर, कबीरधाम में 21 मिमी, बालोद में 19.6 मिमी, राजनांदगांव में 19.3 मिमी, धमतरी में 17.6 मिमी, दुर्ग में 14.4 मिमी और बेमेतरा जिले में 13.8 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

रायपुर का दिन का तापमान अप्रैल में पहली बार 24.7 डिग्री

पिछले 30 सालों में रायपुर का दिन का तापमान अप्रैल में पहली बार 24.7 डिग्री तक आया है। यह नया रिकॉर्ड है। इससे पहले रायपुर में 4 अप्रैल 1997 को सबसे कम 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों तक राजधानी में तेज गर्मी की संभावना नहीं है।

समुद्र से आ रही नमी के कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। रायपुर में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब सात मिमी बारिश हो चुकी है। गुरुवार को दिन में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।

इस वजह से आज दिन का तापमान 24.7 डिग्री तक ही पहुंच पाया। यह सामान्य से 15 डिग्री कम है। पिछली रात भी काफी ठंड रही।

14 अप्रैल तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन एक-दो जगहों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।

13 और 14 अप्रैल को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर और रायगढ़ समेत कई शहरों में बारिश की संभावना है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close