IMD Alert-प्रदेश में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

Shri Mi
1 Min Read

IMD ALert-राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। 3 अप्रैल को सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो इस विक्षोभ का असर प्रदेश में 5 अप्रैल तक बना रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन जिलों में हुई झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई। श्रीगंगानगर में 2.5 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर के करणपुर में 4 मिलीमीटर, बीकानेर के खाजूवाला में 2 मिलीमीटर, सीकर के दांतारामगढ़ और रामगढ़ शेखाटन और श्रीगंगानगर में 1.1 मिलीमीटर, झुंझुनूं में 2 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई।

वहीं, शाम के समय जयपुर संभाग के साथ कई इलाकों में बादल बरसे। इसके अलावा अजमेर, जोधपुर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। साथ ही बादल गरजे और तेज हवाएं भी चलने लगी।मौसम विभाग की मानें तो आज भी पश्चिमी विक्षोम का असर पूरे राजस्थान में दिखाई देने वाला है, जिसके चलते भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर जिलों के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं, बुधवार से बीकानेर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर बारिश आंधी का असर कम होने लगेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close