IMD Alert-तीन सिस्टम एक्टिव, 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश की संभावना

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert,Weather Update/ मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो का पूर्वानुमान जारी किया हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश मुरैना, नीमच, नरसिंहपुर, उमरिया, सागर, रीवा, सतना जिले में भारी बारिश और व्रजपात की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, जबलपुर, विदिशा, गुना में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून शिफ्ट हो गया है। जिससे आने वाले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इनमें सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर जैसे जिले शामिल हैं। यहां पर आने वाले 24 घंटे में 8 इंच से अधिक बारिश हो सकती है।IMD Alert,Weather Update

बता दें कि, प्रदेश में अभी तीन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते भारी बारिश हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए। सागर में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई हैं। इसके साथ ही निचले इलाकों में पानी भर गया हैं।

नर्मदा, शिवना, क्षिप्रा, ताप्ती, बेतवा और रायसेन की बीना के साथ कई नदियां का जलस्तर बढ़ गया है।

इन जिलों में होगी अति भारी बारिश
सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना हैं। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती हैं।

विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, श्योपुरकलां, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया हैं। इस दौरान यहां 24 घंटे के अंदर अंदर 4 इंच तक बारिश हो सकती है।IMD Alert,Weather Update

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close