आपणो राजस्थान

IMD Alert: बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, मौसम विभाग ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट

शनिवार को Rajasthan के कई भागों में बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में नजर आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMD alert: Rajasthan में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। शनिवार को Rajasthan के कई भागों में बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी Rajasthan में नजर आ रहा है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी Rajasthan के उपर एक्टिव हुआ है। जिसके कारण आगामी 48 घंटों के दौरान आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज राज्य के अधिकांश भागों में तीव्र मेघगर्जन, अचानक तेज हवाएं, हल्की मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञानियों की मानें तो 20 मार्च को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश की संभावना कम होगी। हालांकि अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 21-22 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है।

YOUR EXISTING AD GOES HERE

फसलों को हुआ नुकसान

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शनिवार रात को कई जिलों में जमकर बारिश हुई। जिससे किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल भी तबाह हो गई है।

पूर्वी राजस्थान में हुआ नुकसान

पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, करौली, जयपुर, सवाईमाधोपुर समेत कई जिलों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद फसल खराब हो गई है। किसानों की पककर तैयार फसल खड़ी फसले बर्बाद हो गई। बता दें कि मौसम विभाग ने 17 से 19 मार्च तक बरसात और ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी।

Rajasthan News: शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE