CG News-प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, जहां मिलेगी MRI जांच की सुविधा

Shri Mi
2 Min Read

CG news।कांकेर जिला अस्पताल में स्थापित MRI मशीन का मुख्यमंत्री ने करप से बटन दबाकर शुभारंभ किया।Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोसरिया मरार(समाज) महासम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांकेर जिले के ग्राम करप पहुंचे।प्रोग्राम में पारम्परिक नृत्य कर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 143 करोड़ 92 लाख रूपये के 95 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी और कोसरिया मरार (पटेल) समाज की आराध्या शाकम्भरी माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री बघेल का कोसरिया मरार (पटेल ) समाज के लोगों ने फूलों की माला तथा छिंद पत्ते के मौर से बना मुकुट पहनाकर स्वागत किया।कांकेर जिला अस्पताल में स्थापित एमआरआई मशीन का मुख्यमंत्री ने करप से बटन दबाकर शुभारंभ किया।बता दे कि प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, जहां मिलेगी एमआरआई जांच की सुविध मिलेगी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से स्वस्थ छत्तीसगढ़ की संकल्पना को मजबूत आधार मिल रहा है ।सुविधा से कांकेर और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा।

एमआरआई के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा ।6 करोड़ 49 लाख की लागत से एम आर आई मशीन स्थापित हुई है।अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने शाकम्भरी माता को नमन करते हुए की।श्री बघेल ने कहा कांकेर जिले में निरंतर विकास कार्य जारी है, स्कूल कॉलेज खुल रहे है।मेडिकल कॉलेज खोल रहे है, हाट बाजार में ग्रामीणों को इलाज मिल रहा है।

पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष छात्रावास कांकेर में खोला गया था, अब संभाग मुख्यालय और बड़े जिलों में भी पिछड़े वर्ग के लिए छात्रावास खोलने जा रहे है।आज छत्तीसगढ़ में पूरे देश का 74% लघु वनोपज खरीदी हो रही है, जिसका वैल्यू एडिशन किया जा रहा है, वनांचल के लोग की बेहतर आय हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close