IMD Alert:मई में मूसलाधार बारिश क्यों हो रही? मौसम विभाग ने बताई बड़ी वजह

Shri Mi
4 Min Read

IMD Alert,Rain Prediction: देश के अधिकांश राज्यों में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई बारिश मई में भी थमने का नाम नहीं ले रही। इस बेमौसम बारिश ने भले ही आम लोगों को गर्मी से राहत दे दी हो लेकिन किसानों के लिए आफत बन रही है। खासतौर पर उन किसानों के लिए जिन्होंने अभी तक गेहूं नहीं काटा था या जिसकी गेहूं की कटी फसल खेत में रखी हो।Heavy Rain In May

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन अब लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मई के महीने में मूसलाधार बारिश क्यों हो रही? बारिश ऐसी कि 13 वर्षों में दिल्ली में पहली बार अधिकतम तापमान 13 डिग्री लुढ़ककर 26 डिग्री पर पहुंच गया। लोगों को ठंड का अनुभव होने लगा। जबकि एक दिन पहले तापमान 39 डिग्री था।

मई में भारी बारिश क्यों हो रही है? इस सवाल का जवाब अब मौसम विभाग ने दिया है। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आमतौर पर गर्मी के समय पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय नहीं होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इसी के चलते बेमौसम बारिश हो रही है। इसी के चलते बेमौसम बरसात हो रही है।Heavy Rain In May

उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवाती सर्कुलेशन निचले और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों में मध्य पाकिस्तान पर स्थित है। निचले क्षोभमंडल में दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और दूसरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर बना हुआ है।

ये क्षोभमंडलीय स्तरों में पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु के अंदरूनी क्षेत्र में हवाओं के बदलाव से मौसम बदला हुआ है। इसका असर अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा।

बता दें कि प्रशांत महासगार में पेरू के पास सतह के गर्म होने की घटना अल नीनो कहलाती है। अल नीनो की वजह से समंदर के तापमान, वायुमंडल में बदलाव होता है और इस बदलाव की वजह से समंदर का तापमान 4-5 डिग्री तक बढ़ जाता है। अल नीनो की वजह से पूरी दुनिया के मौसम पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में आगामी दो दिनों के मौसम की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं व कहीं हल्की व कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने व हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 12 राज्यों के लिए अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है। जिन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं उनमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र में बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है। इसके अलावा दिल्ली, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close