CG News: 9 मई को Bastar बंद का आह्वान

Shri Mi
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बस्तरवासी  पिछले 30 सालों से जगदलपुर को  राजधानी रायपुर से जोड़ने के लिए रेल मार्ग की मांग कर रहे है. यह मांग पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है. जिसके चलते अब बस्तर वासियों का सब्र का बांध टूट चुका है. बस्तर वासियों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. आने वाले 9 मई को पूरे बस्तर जिले में बंद का आह्वान किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बंद को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ ही बस्तर के सभी सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है .वहीं बंद के दौरान रेल आंदोलन मंच के पदाधिकारियों ने आर्थिक नाकेबंदी की भी तैयारी कर रखी है. बस्तर वासियों का कहना है कि बस्तर के किरन्दुल लौह अयस्क खदान से  हर साल केंद्र सरकार को खरबों रुपए का लाभ होता है.

लेकिन इसके बाद भी बस्तर वासी रेल सुविधाओं के उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. उनके द्वारा बीते 30 सालों से मांग की जा रही है. लेकिन यह मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. जिसके चलते हजारों की संख्या में बस्तरवासी 9 मई को बंद कर रेल मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.

बस्तर के रेल आंदोलनकारियों ने बताया कि बस्तरवासी लंबे समय से रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग करते आ रहे हैं. इसके बावजूद लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं.  जगदलपुर को राजधानी रायपुर तक रेल मार्ग से जोड़ने के लिए लंबे समय से मांग करने के बाद कुछ साल पहले रावघाट रेल परियोजना का काम शुरू तो किया गया.

लेकिन करीब 160 किलोमीटर का काम अधूरा छोड़ दिया गया है. इसे दोबारा शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोई रुचि नहीं ले रही हैं.  जिसके चलते एक बार फिर बस्तर वासियों की इस रेल परियोजना को पूरा होते देखने की उम्मीद टूट चुकी है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close