IMD Weather Forecast Today: सुबह और रात के वक्त जहां ठंड का एहसास ,वहीं दिन और दोपहर के दौरान तेज चटक धूप

Shri Mi
3 Min Read

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में मार्च के पहले सप्ताह में बारिश देखने को मिली। इसके बाद से लगातार कई दिनों तक मौसम में गिरावट दर्ज की गई। पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी जारी है। इस कारण अब भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD Weather Forecast Today/दिन और रात के वक्त जहां दिल्ली-एनसीआर में ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दोपहर के वक्त तेज धूप निकल रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 13 मार्च की रात एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगर रविवार के मौसम की बात करें तो आज भी हवां में नमी रहेगी, दिन के वक्त और रात के वक्त तापमान में गिरावट होगी और दोपहर के वक्त तेज धूप निकलेगी। 11 और 12 मार्च को इस सीजन में पहली बार तापमान 30 डिग्री के स्तर तक पहुंचने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश का मौसम भी दिल्ली कुछ खास अलग नहीं हैा। हालांकि अब यूपी के मौसम में बदलाव होने लगा है। ठंड उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कम हो गई है। बता दें कि शुरुआती दिनों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण यूपी में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।

हालांकि अब मौसम में बदलाव आ चुका है। हालांकि जानकारों की माने तो यूपी के पश्चिमी इलाकों में 11 से 14 मार्च और मैदानी इलाकों में 13 मार्च को फिर से बारिश की संभावना है। हालांकि इस बारिश के बाद ठंड का असर देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी। 

IMD Weather Forecast Today/वहीं अगर बिहार के मौसम की बात करें तो यहां मौसम में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने यहां 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत 9 मार्च से 13 मार्च तक तेज और ठंडी हवाएं चलेंगी।

इस कारण लोगों को सर्दी का एहसास होगा और स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। बता दें कि फिलहाल उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम एक सा बना हुआ है। यहां सुबह और रात के वक्त जहां हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दोपहर के वक्त तेज धूप निकल रही है जो लोगों को परेशान भी कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close