Weight Loss Tips-अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके आप हेल्दी और फीट रह सकते हैं

Shri Mi
5 Min Read

Weight Loss Tips/हमारी लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर हमारी हेल्थ पर होता है और आजकल के बिजी शेड्यूल के कारण हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है. फीट और हेल्दी लोग जल्दी बीमार नहीं पड़ते, उनकी इम्यूनिटी मजबूत रहती है, वो जल्दी मोटे नहीं होते और तो और वो लोग काफी एनर्जेटिक महसूस करते हैं. फीट दिखने और हेल्दी रहने की इच्छा तो सभी की होती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Weight Loss Tips/लेकिन लोगों को लगता है कि फिट रहने के लिए मुश्किल कई नियम और एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना पड़ता है. पर ऐसा नहीं हैं, दरअसल ऐसा कोई लाइफस्टाइल या नियम नहीं हैं जो आपको फिट बना सकता है. लेकिन हां बस अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके आप हेल्दी और फीट रह सकते हैं.

शरीर को एक्टिव रखें/Weight Loss Tips

आजकल लोग अपना ज्यादातर समय बैठकर बिताते हैं और ज़्यादा बैठने या लेटने की वजह से शरीर में फैट इकट्ठा होने लगता है. अगर आप रोजाना एक्सरसाइज या फिर जिम और योग नहीं कर सकते तो आप थोड़ी देर चलकर भी खुद को फिट रख सकते हैं. इसी के साथ ही एक ही पोजीशन में ज्यादा देर रहने से भी बचना चाहिए और फिट रहने के लिए रोज कम से कम आधा घंटा पैदल चलना चाहिए. साथ ही फिट रहने के लिए कोई आउटडोर गेम्स भी खेल सकते हैं और साथ ही लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेल्दी फूड्स

हेल्दी फूड्स खाने की आदत आपको फीट और हेल्दी रहने में बहुत मदद करती है. जो लोग फिट रहते हैं उनमें एक कॉमन आदत देखी गई है कि वो लोग कभी भी बिना सोचे समझे खाना नहीं खाते. वो लोग एक बैलेंस डाइट रखते हैं. फिट लोगों के खाने की मात्रा तय होती है. वो लोग एक सिंपल रुल अपनाते है कि वो लोग खाते तो सभी चीजों हैं लेकिन एक सीमित मात्रा में, इसे शरीर में फैट भी नहीं बढ़ता और बॉडी फीट और हेल्दी भी रहती है. इसलिए एक बैलेंस डाइट लें और लिमिटेड खाएं सबसे जरूरी ओवरईटिंग ना करें और हां सबसे ज़रूरी सुबह का नाश्ता करना ना भूलें.Weight Loss Tips

नींद

जब भी फिट रहने की बात आती है तो एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट के साथ ही सही नीदं क्वालिटी भी बहुत जरुरी है. इसलिए हमें 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. कोशिश करें की रात में समय पर सोएं और सुबह समय पर उठें. अच्छी नींद से ना सिर्फ शरीर को आराम मिलता है बल्कि ये हमारी मेंटल हेल्थ और ओवरऑल हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है. और तो और जब हम समय पर सोएंगे तो सुबह समय पर थोड़ी जल्दी भी उठ पाएंगे। और थोड़ी जल्दी उठने पर हमें एक्सरसाइज और मेडिटेशन के लिए समय निकाल पाएंगे. साथ ही पर नाश्ता करने के लिए भी आराम से समय मिल पाएगा.Weight Loss Tips

पानी

हमारे शरीर के ज्यादातर हिस्से में पानी है. इसलिए शरीर के फ्लूड बैलेंस को बनाए रखने के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरुरी होता है. पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और की बीमारियों से आपका बचाव होता है. पर्याप्त पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन सुब्स्टेन्सेस शरीर से बाहर निकलते हैं. पानी की पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से आप ओवरईटिंग से बचते हैं और खुद को फिट बना सकते हैं.

मेंटल हेल्थ

फिजिकल हेल्थ के साथ ही मेंटल हेल्थ को सही रखना भी सभी के लिए बेहद जरुरी है और आजकल के लाइफस्टाइल में स्ट्रेस होने तो काफी लाजमी है लेकिन हमें इस स्ट्रेस को मैनेज करने आना चाहिए. इसके लिए स्ट्रेस मैनेज करें और स्ट्रेस मैनेजमेंट की टेक्निक का अभ्यास करें. इसके लिए आप माइंडफुलनेस और मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

Weight Loss Tips/नियम को फॉलो करें

अब सबसे जरूरी बात कि जो लोग फिट रहते हैं वो फिटनेस के लिए कंसिसटेंट रहते हैं. यानी किसी नियम को लंब समय तक फॉलो करते हैं. जैसे कि अगर रोज 30 मिनट वॉक करना, योग करना, रोज सलाद खाना या फिर कोई भी हेल्दी हैबिट्स चुने उसे बिना भूले रोज फॉलो जरूर करें. क्योंकि यही आदत आपको फिट और हेल्दी रखने में मदद करेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close