CG News: प्रधान पाठकों की बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

CG News/जशपुर नगर। विकासखंड जशपुर में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीकी एवं बीआरसी अजय चौबे के द्वारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक की बैठक आयोजित की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें सभी प्रधान पाठकों को विद्यालय में समय पर आने,विद्यालय में पूरे समय अध्यापन कार्य करने , अध्यापन कार्य करने में लापरवाही ना करने, मिनिमम लर्निंग लेवल को प्राप्त करने एवं एफ एल एन के तहत अध्यापन कार्य करने सभी अभिलेखों के संधारण के संबंध में मध्यान भोजन के संबंध में निर्देश दिए गए।

शिक्षक दैनंदिनी के संधारण नियमित रूप से किये जाने , भवन निर्माण में जो रिपेयरिंग का कार्य आया हुआ है उसे गुणवत्तापूर्ण करवाने के संबंध मे शाला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई ।

जितने भी बाउंड्री वाले स्कूल हैं वहां पर किचन गार्डन का निर्माण किया जाना अनिवार्य है इसके साथ प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी गई एवं बताया गया प्रत्येक वृक्ष को छात्रों छात्राओं एवं शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए।

पूरे वर्ष इसकी देखरेख शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के ग्रुप के द्वारा की जावे बालवाड़ी के संचालन के बारे में जानकारी एवं निर्देश दिए गए अंत में 4 तारीख को किए जाने वाले रक्तदान में इच्छुक शिक्षकों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के नाम लिखे गए एवं 4 जुलाई को प्रातः 10:00 सभी रक्त दाताओं को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के समय सभी अभिलेख निरीक्षण कर्ता अधिकारी को उपलब्ध कराने एवं सभी अभिलेखों को अद्यतन करने के निर्देश सभी प्रधान पाठकों को दिए गए।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक़ी ने कहा की स्कूलों के निरीक्षण में उपरोक्त निर्देशों के पालन की समीक्षा की जाएगी । कमीं पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close