मेरा बिलासपुर

युवा महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम….बिलासपुर के खिलाड़ियों ने झटके 13 मेडल..प्रदेश में बनाया तीसरा स्थान

बिलासपुर के खिलाड़ियों ने हर खेल में दिखाया दमखम..जिले का नाम किया रोशन

बिलासपुर–राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बिलासपुर जिला ने कुल 13 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। जानकारी देते चलें कि राज्य स्तरीय युवना महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासन के विशेष निर्देष पर 28 जनवरी से 30 जनवरी के बीच रायपुर में किया गया। खिलाड़ियों ने इस दौरान अपने सशक्त प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। 
छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रयास से देश  और राज्य की संस्कृति को जीवंत बनाए रखे जाने और युवाओं में देश की संस्कृति से रूबरू कराने राज्यस्तरीय स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 28 जनवरी से 30 जनवरी 2023 के बीच रायपुर में किया गया। 
 प्रतियोगिता में जिले के लगभग 67 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में शिरकत किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बिलासपुर को 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 कास्य पदक समेत 13 पदक हासिल हुए। 
 वाद- विवाद 15 से 40, में तृतीय क्षेत्रपाल मार्सल, कोटा, क्विज प्रतियोगिता में 15 से 40 के बीच द्वितीय सूरज सोनी, बिल्हा, चित्रकला  में 15 से 40 वर्ग में, तृतीय स्थान हर्ष रजक, बिल्हा, 15 से 40 आयु वर्ग बाँसुरी वादन में सैम्य साहू ने द्वितीय स्थािन हासिल किया। कत्थक शास्त्रीय नृत्य में 15 से 40 आयु वर्ग में सृष्टि गर्ग  को द्वितीय स्थान मिला। एकांकी नाटक- 40 से अधिक आयु वर्ग में तृतीय स्थान भाई के मया बटवारा मे संजय रजक और साथियों को हासिल हुआ। पण्डवानी 15 से 40 आयु वर्ग में तृतीय स्थान- रश्निन वर्मा और पंथी नृत्य में 15 से 40 आयु वर्ग में  तृतीय स्थान इंद्रकुमार सोनी और साथियों के नाम रहा। 
कुश्ती 15 से 40 आयु वर्ग-
पावनी यादव 10. अंजली कश्यप-60 किलोग्राम में प्रथम स्थान, अंजली कश्यप–70 किलोग्राम से अधिक प्रथम, करण धीवर— 60 किग्रा- द्वितीय स्थान,और हर्ष सोनी—80 किलोग्राम से अधिक में द्विवतीय स्थान हासिल किया।
कुश्ती 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में  विनोद सारथी 40 वर्ष ने 60 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान बनाया।

1000 करोड़ का घोटाला..पुनर्विचार याचिका खारिज..सीबीआई जांच शुरू

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker