विनय भगत विधायक जशपुर के द्वारा साइकिल वितरण व बाल मेला का उद्घाटन

Shri Mi
4 Min Read

जशपुर नगर।स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में आज जशपुर विधायक विनय भगत ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वी की 50 छात्राओं को साइकिल का वितरण तथा बाल मेले का उद्घाटन किया , बाल मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रतिभा के आधार पर विभिन्न स्टाल लगाए गए थे जिस का अवलोकन भी विधायक महोदय के द्वारा किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर स्वच्छता पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उन्होंने प्राचार्य व शाला परिवार को बधाई दी तथा बाल कैबिनेट से परिचय प्राप्त कर उन्हें सम्मानित किया, उल्लेखनीय है कि विद्यालय में स्वच्छता के लिए गठित बाल कैबिनेट के माध्यम से शिक्षकों के निर्देशन में चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के द्वारा विद्यालय की पूरी साफ सफाई प्रतिदिन की जाती है

विद्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है प्रतिदिन शौचालय की साफ सफाई का निरीक्षण प्रभारी शिक्षक के साथ बच्चों के द्वारा किया जाना दैनिक गतिविधि के अंतर्गत शामिल है विद्यालय परिसर व कक्षाओं की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है

इस अवसर पर विधायक विनय भगत के ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, संभागीय स्तर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय के मध्य होने वाली क्रीडा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया , साथ ही कला उत्सव में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

उद्बोधन के क्रम में विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए यह बाल मेले का आयोजन किया गया है, इस विद्यालय के छात्र न सिर्फ शैक्षणिक गतिविधि में आगे हैं बल्कि खेल, संगीत, भाषण, आदि सभी विधाओं में अपनी पहचान बनाई है

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सूरज चौरसिया ने कहा कि बच्चों को पूरे लगन और ईमानदारी से हर काम में आगे आना चाहिए और राज्य व देश का नाम रौशन करना चाहिए

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक विनय भगत ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है इसके द्वारा समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश सिंह, जनभागीदारी समिति की ओर से पार्षद पिंकी लकड़ा,अनुज भगत व विद्यार्थियों के अभिभावक गण उपस्थित रहे , कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा,डीडी स्वर्णकार, भैरव भौमिक, सुखेश्वर भगत , रोहिणी सिन्हा, स्मृति कुजुर, विकास पांडे, कांता टोप्पो, मनीषा मिंज, सुरेश तांडी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जयेश टोपनो के द्वारा किया गया, संध्या 3:00 बजे बाल मेले का विधिवत समापन किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close