Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

गौरी लंकेश की हत्या पर भूपेश बोले-व्यक्ति की हत्या की जा सकती हैं,विचारों की नही

bhupesh1रायपुर।वरिष्ठ पत्रकार और कन्नड़ सहत्यकार साम्प्रदायिकता की घोर विरोधी गौरी लंकेश की हत्या किये जाने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कड़ी आलोचना करते हुए गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है ।एक व्यक्ति की हत्या  की जा सकती हैं उसके विचारों की नही ।आज के सात दशक पहले साम्प्रदायिकता के पैरोकारों ने महात्मा गांधी की हत्या कर दिया था ।गांधी और उनके सिद्धांत आज भी जिंदा हैं तथा पहले से अधिक प्रासंगिक और प्रभावी है।वे गौरी लंकेश को मार सकते है साम्प्रदायिक सद्भावना के उनके विचार हमेशा जीवित रहेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now

                                     उनकी हत्या करके साम्प्रदायिक ताकतों को कुछ पल के लिए यह भान हो सकता है कि उन्होंने उनका विरोध करने वाले को खत्म कर दिया लेकिन उनकी यह   मरीचिका ज्यादा दिन नही जीवित रहने वाली अंततः सत्य का भान होने पर मरना तो  उनकी इस संकुचित और विकृत विचारधारा को ही पड़ेगा ।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है गांधी की हत्या करने वालो को आज उनके अनुयायी होने का प्रपंच करना पड़ रहा है ।

close
Share to...