शिक्षाकर्मियों के समर्थन में सडक से सदन तक लडेगी कांग्रेस,5 दिसंबर को छत्तीसगढ बंद का आह्वान

bhupesh baghel,news,chhattisgarh,election,evm

cfa_index_1_jpg
bhupesh_baghel_novरायपुर।
शिक्षाकमियों की रैली के दौरान हुई बर्बरता को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेंटी ने 5 दिसंबर को छत्तीसगढ बंद का आहवान किया है। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव कर रही है। सरकार गुंडा गंर्दी पर उतर आयी है इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ के शिक्षाकर्मी संविलियन सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे है।लेकिन सरकार उनकी मांगे मानने की बजाय आंदोलन को गैर लोकतांत्रिक तरीके से कुचलने की कोशिश कर रही है। इसकी झलक शनिवार को शिक्षाकर्मियो की रैली के दोरान जगह जगह नजर आई।जहाॅ शिक्षकों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया गया।सरकार की इस गुंडागंर्दी के विरोध में प्रदेश कांगेस नें 5 दिसंबर को छत्तीसगढ बंद का आहवान किया है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

                                   कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शिक्षाकर्मियों के आंदोलन से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है ।लेकिन सीएम रमन सिंह अपनी वादा खिलाफी और दमन कारी नीति से आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है। कांगेस शिक्षाकर्मियों के साथ उनके हक के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सडक से सदन तक की लडाई लडनें तैयार है। इसी कडी मंे 5 दिसंबर को छत्तीसगढ बंद का आहवान किया गया है।जिसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने सभी से सहयोग का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close