Indian Railways Rules: रात के सफर के दौरान यात्री जरूर ध्यान रखें ये बातें नहीं तो हो सकती है सजा!

Shri Mi
2 Min Read

Indian Railways Rules।अगर आप ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं या फिर काम की वजह से ट्रेन से सफर करना पड़ता है तो यह जानकारी आपके लिए है। भारतीय रेलवे के नियम समय-समय पर बदलते रहते हैं। ऐसे में ट्रेन में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ऐसे कानून बनाए हैं। यात्रियों के सोने को लेकर भी एक नियम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे ने नए मानक लागू किए हैं। इसके मुताबिक, आपके आसपास कोई सहयात्री अपने फोन पर बात नहीं कर सकता या तेज आवाज में संगीत नहीं सुन सकता। यात्रियों की शिकायतों के जवाब में रेलवे ने यह नियम बनाया था। इससे दूसरे यात्रियों की नींद में खलल नहीं पड़ेगा। नियमों का पालन नहीं करने वालों को परिणाम भुगतने का भी प्रावधान है।

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक, अगर किसी यात्री की शिकायत का समाधान नहीं होता है तो इसके जिम्मेदार रेल कर्मचारी होंगे। रेल मंत्रालय ने सभी जोन को आदेश जारी कर कहा है कि नियमों को तुरंत लागू किया जाए। वहीं, इन रूल्स का पालन ना करने पर लोगों को सख्त एक्शन झेलना पड़ सकता है।

यह ध्यान देने योग्य है कि रेल मंत्रालय को अक्सर यात्रियों से शिकायतें मिलती हैं जो कहते हैं कि उनके साथी यात्री उनके फोन पर जोर से संगीत सुन रहे हैं। इसके अलावा एक शिकायत यह भी आई है कि लोग ग्रुप में बैठकर जोर-जोर से बात कर रहे हैं। साथ ही लाइट जलाने और बुझाने को लेकर भी काफी बहस हो चुकी है। नतीजतन, मंत्रालय ने अतिरिक्त नियम बनाए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close