03 Mar 2021
उद्योगपति और सिडबी बैंक परिचर्चा ..केडिया ने कहा..मुख्य वक्ता रखेंगे विचार.. निकलेगा सार्थक परिणाम..

बिलासपुर— कोरोना काल और व्यापार जगत को लेकर एएस फन में विशेष परिचर्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग संघ के बैनर तले किया जाएगा। उद्योगपति और सिडबी बैंक की परिचर्चा में प्रमुख वक्ता मुख्य तकनिकी विशेषज्ञ सिडबी बैंक पीआर रेड्डी होंगे।
जिला उद्योग संघ के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन चार मार्च दिन गुरूवार दोपहर 4 बजे किया जाएगा। आयोजित की अध्यक्षता उद्योगपति हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक महाप्रबंधक सिडबी बैंक रायपुर और अध्यक्ष संभागीय चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज रामअवतार अग्रवाल होंगे। इस दौरान जिले के कमोबेश सभी उद्योगपतियों की उपस्थिति विशेष होगी।