IPS Santosh Singh- संतोष सिंह Bilaspur जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए

Shri Mi
4 Min Read

IPS Santosh Singh- कल देर रात राज्य गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरबा जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक(SP) संतोष सिंह(IPS Santosh Singh) को बिलासपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए हैं। ज्ञात हो कि संतोष सिंह(IPS Santosh Singh) की छवि एक शांत सौम्य एवं शालीनता पूर्वक अपने कार्य को संपन्न करने एवं सकारात्मक परिणामों के लिए जाने जाते रहे हैं। अपनी स्थापना के दौरान वह महासमुंद, रायगढ़ ,कोरिया, राजनांदगांव, एवं कोरबा आदि में निर्विवाद कार्य करते हुए सफलता से अपना कार्यकाल संपन्न कर चुके हैं। महासमुंद एवं अन्य आदिवासी क्षेत्रों में अपनी सहज, सुलभ कार्यशैली से सकारात्मक परिणाम दे चुके अधिकारी के रूप में आज भी जाने जाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IPS Santosh Singh-वही रायगढ़(Raigarh) मैं अपने कार्यकाल के दौरान महानदी की बाढ़ पीड़ितों एवं कोरोना महामारी की दोहरी विभीषिका में आम जनों के बीच स्वास्थ्यगत समस्याओं एवं अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं को बाढ़ प्रभावितों एवं दूर-दराज इलाकों में निजी प्रयासों द्वारा इनकी उपलब्धता हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए जाना जाता है।

अपने कार्यकाल के दौरान लगभग सभी जिलों में विशेष रूप से नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने एवं नशे के विरुद्ध उनके द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान निजात को विशिष्ट माना जाता रहा है। उनके द्वारा किए गए इन विशिष्ट प्रयासों के पुरस्कार स्वरूप वर्ष 2022 के लिए उनको देश के चुनिंदा आईपीएस में शामिल किया गया था, जिसके आधार पर उनको विश्व के 40 चुनिंदा पुलिस अधिकारियों मैं उनका चयन हुआ तथा अमेरिका में आयोजित समारोह में उन को पुरस्कृत भी किया गया था ! ऐसे पुलिस अधीक्षक के रूप में बिलासपुर वासियों को उनसे सार्थक एवं सफल परिणामों की अपेक्षा रहेगी।

IPS संतोष सिंह रायगढ़ पदस्थापना के दौरान कोरोना के कार्यकाल में एक विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया था।जिसके तहत उन्होंने 1237000 मास्क का वितरण कराया था। इसके अतिरिक्त चीफ ऑफ पुलिस नामक संगठन द्वारा अमेरिका में पुरस्कृत हो चुके हैं।साथ ही संस्था फिक्की द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग हेतु सम्मानित हो चुके हैं जिसके तहत रायगढ़ जिले में उनके द्वारा चलाए गए संवेदना कैंपेन को चुना गया था।

Santosh Singh, IPS 2011 batch, from UP
Father: Ashok Singh, Journalist

-Graduation and Post-graduation from Banaras Hindu University BHU, Varanasi
-University topper in graduation and Gold-medalist during PG
-Qualified UGC NET-JRF
-M.Phil from Jawaharlal Nehru University JNU New Delhi in International Relations subject
-Currently, doing PhD on United Nations Peacebuilding works

-SP Bilaspur and previously, has served as SP in other districts- Kondagaon, Narayanpur, Mahasamund, Raigarh, Korea, Rajnandgaon, Korba
-Served as ASP in Sukma and CSP Durg

-Champions of Change award by Vice-prsident for Child friendly Policing in Mahasamund district

-FICCI smart Policing award and India Police Award for samvedana campaign in Raigarh district

-Internationa award, IACP award by International Association of Chiefs of Police organization, America for Nijaat campaign which is a de-addiction drive

– World record in Raigarh for highest mask distribution in a day, 12.37 lakh masks
-World record for highest no of students for training in self-defence in Mahasamund

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close