ITBP Chhattisgarh: आईटीबीपी द्वारा नक्‍सलियों की चुनावी प्रोपेगंडा सामग्री बरामद

Shri Mi

ITBP Chhattisgarh।कोंडागांव।29वीं वाहिनी, आईटीबीपी द्वारा छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के मंसूबों को नाकामयाब करने और उनमें भय पैदा के उद्देश्‍य से अपनी सी.ओ.बी., छोटे डोंगर (छत्‍तीसगढ़) से कुम्‍हरीबेड़ा तक एरिया डोमिनेशन पेट्रोल संचालित की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ITBP Chhattisgarh।इस पेट्रोल का मकसद इलाके में शांति कायम करना और स्‍थानीय जनता में सरकार के प्रति विश्‍वास की भवना जागृत करना था। इस ऑपरेशन के दौरान आईटीबीपी की पेट्रोलिंग पार्टी को कस्‍पारा इलाके में नक्‍सलियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव एवं चार राज्‍यों (सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडि़शा व अरूणाचल प्रदेश) के विधानसभा चुनावों का बहिष्‍कार करने संबंधी प्रोपेगंडा सामग्री मिली।

जिसमें पोस्‍टर व बैनर शामिल हैं। इस सामग्री के माध्‍यम से नक्‍सली आम जनता के बीच चुनाव व सरकार के प्रति दुष्‍प्रचार करना चाह रहे हैं, ताकि जनता में अविश्‍वास व असुरक्षा की भावना पैदा हो सके।ITBP Chhattisgarh

आगामी चुनावों के मद्देनजर आईटीबीपी के जवान पूरी तरह से मुस्‍तैद हैं और उन्‍होंने नक्‍सलियों की दुष्‍प्रचार प्रोपेगंडा सामग्री को बरामद कर स्‍थानीय जनता को नक्‍सलियों के इरादों के बारे में बताया तथा विश्‍वास दिलाया कि सरकार और आईटीबीपी उनके साथ हैं और कहा कि हम नक्‍सलियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close