Kondagaon: ITBP ने ध्‍वस्‍त किया नक्‍सली स्‍मारक

Shri Mi

Kondagaon: सरकार के नक्‍सल मुक्‍त अभियान के तहत ITBP की 53वीं वाहिनी द्वारा ‘माड’ इलाके में अपनी सी.ओ.बी. कस्‍तूरमेटा (छ.ग.) में स्‍थापित की गई है। इस इलाके में नक्‍सलियों की कार्रवाई को रोकने, उनमें भय पैदा करने तथा स्‍थानीय अबादी में सरकार व सुरक्षा बलों के प्रति सौहार्द व विश्‍वास की भावना जागृत करने के लिए कस्‍तूरमेटा सी.ओ.बी. से एक एरिया डोमिनेशन पेट्रोल संचालित की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जब पेट्रोलिंग पार्टी सी.ओ.बी. से लगभग 4-5 किमी. आगे गई तब पार्टी ने ईकपाड इलाके में एक प्राइमरी स्‍कूल के सामने नक्‍सलियों द्वारा बनाए गए नक्‍सली स्‍मारक को देखा।

पार्टी कमांडर द्वारा इस संबंध में अपने उच्‍च कमांडरों को अवगत कराया और आदेश मिलने पर आईटीबीपी की पेट्रोलिंग पार्टी ने उस नक्‍सली स्‍मारक को ध्‍वस्‍त कर नक्‍सलियों को कडा संदेश दिया। साथ ही इलाके में निवास करने वाली जनता के मन में भी सुरक्षा बलों के प्रति विश्‍वास व सुरक्षा की भावना जगाने का भी प्रयास किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close