जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा

Shri Mi
2 Min Read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव स्थित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात में आमजनों से संवाद की शुरुआत की.श्री बघेल ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने आपके बीच आया हूं। सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया।गर्मी के दिन में पानी गिर रहा है, इसमें पहली भेट-मुलाकात है, बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं, सबका स्वागत है। भेंट-मुलाकात का उद्देश्य विधानसभा में जो योजना पास करते हैं, उसकी जमीनी हकीकत जानना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमने किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की। उन्हें उनकी उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत कर अंतरिम राशि सीधे उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाएं।

1. जरहागांव में नया कॉलेज खोला जाएगा।2. जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा।3. जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की व्यवस्था होगी।4. नगर पालिका मुंगेली में नए कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा।5.मुंगेली में नया स्विमिंग पूल निर्माण हेतु 50 लाख की घोषणा।

6. जरहागांव स्कूल का उन्नयन स्वामी आत्मानन्द स्कूल में होगा।7. ग्राम अमोरा में जिला सहकारी बैंक का शाखा खोला जाएगा।8. मुंगेली बाईपास में प्रकाश की व्यवस्था हेतु डेढ़ करोड़ देने की घोषणा।

9. जरहगांव पीएचसी का सीएचसी में होगा उन्न्यन।10. ग्राम पंचायत रामगढ़ में जिला अस्पताल पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।11. सर्किट जरहागांव हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण।12. ग्राम सेतगंगा से ग्राम कोसमतरा तक सड़क मरम्मत एवं संधारण कार्य की घोषणा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close